Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

गनेशपुर में बगैर विद्युत सप्लाई के ग्रामीणों को भेजा गया बिल सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी विद्युत आपूर्ति को लेकर दिया गया है आवेदन

*गनेशपुर में बगैर विद्युत सप्लाई के ग्रामीणों को भेजा गया बिल*

*सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भी विद्युत आपूर्ति को लेकर दिया गया है आवेदन*

*गारू*संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

 

गारू प्रखंड से सटे बरवाडीह प्रखंड के अंतर्गत, गनेशपुर पंचायत के काशी टांड़, हैलवाखाड़़, बहेराटांड़, गनेशपुर गांव में वर्षों पहले बिजली का पोल खड़ा तो कर दिया गया लेकिन आपूर्ति आज तक नहीं हुई। विभाग नें गैरजिम्मेदाराना तरीके से विद्युत आपूर्ति के नाम पर आधार कार्ड का छाया प्रति ले गए थे। विद्युत आपूर्ति के आस में बरसो गुजर गए, सप्लाई तो नहीं पहुंचा मगर बिजली का बिल उन्हें थमा दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि, दो दर्जन से अधिक लोगों को एक हजार रुपये से पंद्रह सौ रुपये तक का बिजली का बिल आ गया है,जिससे लोग काफी दुखी व चिंतित हैं।

यहां तक कि आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर लगे विकास शिविर में लोगों ने आवेदन देकर विद्युत आपूर्ति की मांग भी किए हैं। पिछले ही वर्ष में काशी टांड़ टोला में लगे हुए ट्रांसफार्मर को विद्युतकर्मी ने खोल कर दुसरे गांव में लगा दिए। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में जेई राजकुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा था की काशी टांड़ में जल्द ही ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो पाया है। ना मिलो काफी मशक्कत के बाद अपने दो वक्त की रोटी जुटा पाते हैं, ऐसे में बगैर उपयोग के बिजली बिल आना वाकई दुखद अनुभव लगता है। अति नक्सल व पिछड़ा इस क्षेत्र में कोई भी सरकार की योजना धरातल पर नहीं दिखता है। यहां लोग काफी सरल व सहज स्वभाव के हैं, यही वजह है कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी इन्हें अपने अनुसार कठपुतली बनाकर रख दिया है। लोगों का कहना है कि, भ्रष्ट विद्युत कर्मियों ने कागज पर यहां विद्युत आपूर्ति जरूर दिखाया होगा, तभी तो बिजली बिल आया है। इस प्रकार मनगढ़ंत आंकड़ा जुटाने वाले विद्युत कर्मियों पर आखिर कार्रवाई क्यों नहीं होती है।ग्रामीण उपेन्द्र उरांव, दिनेश उरांव, निर्मल उरांव, संजय उरांव, सुशील उरांव, तथा जसीन्ता देवी, कलावती देवी, सुमीता देवी, उषा देवी नें विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों का क्षेत्र में दौरा कर विद्युत आपूर्ति की स्थिति की जांच करने का मांग किए हैं।

Related Post