Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पोटका जुड़ी दरबार टाड़ी में भूमिज समाज द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन

 पोटका प्रखंड अंतर्गत जुड़ी दरबार टाड़ी में आज पेसा कानून व्यवस्था का रजत जयंती के शुभ अवसर पर आदिवासी भूमिज समाज के द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें ग्राम सभा को सर्वोपरि मान्यता प्राप्त हुआ है जिसमें आदिवासी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था को पांचवी अनुसूची क्षेत्रों में स्थापित करने का अवसर प्रदान है आदिवासी भूमिज समाज अन्य समुदाय के तरह अपनी स्वशासन व्यवस्था के ढांचागत स्वरूप को मजबूत करने का घोषणा किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिद्धेश्वर सरदार जयपाल सिंह सरदार हरीश सरदार बसंती सरदार सुदर्शन भूमिज पेसा कानून के उपलब्धि और कठिनाइयों को विस्तार पूर्वक लोगों के सामने रखा सम्मेलन के परिचर्चा में बुद्ध सर सरदार मानिक सरदार विभीषण संमांद सुनील सरदार जयंती सरदार पुतुल सरदार शुभंकर सरदार सपन सरदार कोल्हान प्रमंडल के नो प्रखंड के लोगों का भागीदारी रहा साथ में उड़ीसा के प्रतिनिधि भी भागीदारी हुए

 

 

Related Post