उपायुक्त *अबु इमरान* की पहल से *खास* बन गया *कोने* गांव के लिए वर्ष 2021
*मुख्यमंत्री के आगमन से बही विकास की गंगा*
लातेहार। उपायुक्त अबु इमरान की पहल पर वर्ष 2021 सदर प्रखंड के कोने गांव के लिए यादगार बन गया। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के आगमन के बाद इस गांव की उम्मीदों को नए पंख मिल गए । जिससे गांव में विकास ने ऊँची उड़ान भरी । गांव में 1 माह के अंतराल में इतने काम हुए जिसकी जरूरत ग्रामीणों को वर्षों से थी। सीएम के आगमन के बाद शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशज रामानंद सिंह खरवार के अलावे 17 अन्य लाभुकों को पशु शेड योजना का लाभ दिया गया। वहीं तरवाडीह पंचायत के 36 लाभुकों को टीसीबी तथा 22 लाभुकों को मेड़बंदी योजना का लाभ मिला। उधर कोमल सिंह खेरवार को सिंचाई कूप का लाभ दिया गया ।रामनंदन सिंह खेरवार को अंबेडकर आवास समेत 34 अन्य लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास प्रदान किया गया। ग्रामीणों की वर्षों पूर्व मांग को पूरा करते हुए धूमकुड़िया भवन का निर्माण कार्य आरंभ करवा दिया गया ।वहीं सरना स्थल की घेराबंदी भी करवा दी गई। कोने गांव का सौंदर्यीकरण करते हुए गांव में लगभग 36 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए गए। मुख्य पथ से रामनंदन सिंह के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण भी कराया गया। वही किसानों की सुविधा के लिए कौन है गांव में कृषि कार्य के लिए लिफ्ट इरिगेशन कार्य का निर्माण भी आरंभ किया गया।
इसके अलावे भी गांव के लिए कई विकास योजनाओं की प्लानिंग की जा रही है,ताकि शहीदों के वंशजों को आश्रय देने वाला यह गांव एक आदर्श गांव बन सके।