जुगसलाई में युवती पर क्रूर हमले की वारदात से भाजपा आक्रोशित – जिले में क़ानून व्यवस्था सबसे निचले स्तर पर हेमेन्द्र जैन ( हनु ) :
शहर में दिनों दिन बढ़ रहे आपराधिक वारदातों और सोमवार को जुगसलाई में युवती की गला रेतने की दहलाने वाली घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने तीव्र भर्त्सना करते हुए क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किये । जुगसलाई मंडल भाजपा के अध्यक्ष हेमेंद्र जैन हन्नु ने इस प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक मामलों पर चिंता जताया । कहा कि सरेआम नशाखोरी के कारण ऐसे मामले नित दिन घटित हो रहे हैं । कहा कि युवती पर क्रूर हमला दहलाने वाली वारदात है । इस प्रकरण पर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और जुगसलाई क्षेत्र में संचालित अवैध नशाखोरी पर अविलंब कार्रवाई की माँग भाजपा जुगसलाई मंडल ने उठाई है । कहा कि इस संदर्भ में पार्टी का एक शिष्टमंडल जल्द ही जुगसलाई थाना प्रभारी और एसएसपी से मिलकर कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की माँग करेगा । ऐसे अशांत माहौल से व्यापारियों में भय व्याप्त है , जिसका शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिए ।