लातेहार : जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया कला जंगल से मनिका थाना पुलिस और सीआरपीएफ 11 बटालियन की अल्फा कंपनी के द्वारा चलाये गए संयुक्त छापेमारी अभियान में माओवादियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से सीरीज में लगाए गए 25 केन बम बरामद किये हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के मनोहर जी, गणेश उर्फ विकास, आजाद उर्फ कल्लू उर्फ मुकेश अपने 8-10 दस्ता सदस्यों के साथ मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया के आसपास जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्रों में लेवी मांगने एवं अन्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भ्रमण भ्रमणशील है।
इसी गुप्त सूचना के आधार पर मनिका थाना पुलिस व सीआरपीएफ 11 बटालियन की अल्फा कंपनी मटलोंग पिकेट के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान बरवैया कला जंगल के किनारे से 25 केन बम बरामद किए गए जो सीरीज में लगाए गए थे। जिसका वजन करीब 20 किलोग्राम था। जिसे बम निरोधक दस्ता के द्वारा घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया।
असिस्टेंट कमांडेंट चंद्रशेखर सिंह कुशवाहा अल्फा कंपनी 11 बटालियन सीआरपीएफ मटलोंग पिकेट, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, सअनि जोगेश्वर उरांव मटलोंग पिकेट, बीडीडीएस टीम, सशस्त्र बल 11 बटालियन अल्फा कंपनी सीआरपीएफ मटलोंग पिकेट व सैट 126 के सशस्त्र बल शामिल थे।