मथुरा: मथुरा में श्रीकृष्ण का मंदिर निर्माण को फर्जी ट्रस्ट गठन करने का मामला सामने आया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव कपिल शर्मा ने बताया की श्रीकृष्ण जन्मभूमि के स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर बनाने की घोषणा करने वाले वृन्दावन के संत देवमुरारी बापू फर्जी ट्रस्ट बना कर धन वसूली करने काम रहे हैं। इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की है। इसकी जांच पुलिस कर रही है।
थाना गोविंद नगर के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया की शिकायत की थी। आरोपियों ने एक जैसे नाम से श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण ट्रस्ट का गठन कर मथुरा के सब-रजिस्ट्रार के यहां पंजीकरण करा लिया है। इस मामले में देव मुरारी बापू, कृष्णदास प्रेमी योगी, अनुराग तिवारी, नवल बिहारी शरण उर्फ नकुल दुबे, बालकृष्ण दास, गोपाल दास, संतोष शरण, अंबिका दास, बालकृष्ण दास, उपदेश दास, आचार्य आर शर्मा, आदि के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है