पोटका प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीपती सरदार के अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। चूंकि कोविड-19 के कारण लम्बे समय तक विद्यालय बन्द होने के फलस्वरूप बच्चों में सिखने की क्षमता पर बहुत प्रभाव पड़ा है जिसे शिक्षक अविभावक में समन्वय स्थापित कर दुर किया जा सकता है साथ ही प्रारंभिक शिक्षा पंचायती राज संस्थाओं के अधिन है। फलस्वरूप विद्यालय में बच्चों के नामांकन से लेकर उनकी नियमित उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कि देख रेख स्थानीय निकाय पर करनी है। इसी के उद्देश्य से बच्चों के क्षमताओं, आदतों, वर्तमान प्रगति और बच्चों की सफलता के लिए अविभावकों को विद्यालय के साथ रूवरू होने के विषय पर शार्थक वार्तालाप किया गया। सम्मेलन का संचालन शिक्षिका टिम्ब्रल एम.टिग्या के द्वारा छात्र छात्राओं के स्वागत गीत से किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य अचल पोद्दार ने इसकी औचित्य पर प्रकाश डाला। इस विषय पर समिति के सक्रिय सदस्य उज्वल कुमार मंडल ने कहा कि अविभावक बच्चों के विकास कि रीढ़ है। जब तक तीनों *क* शिक्षक ,बालक व अविभावक का सम्मिलन नहीं होगा तब तक शिक्षा का उत्तोलक संभव नहीं है। उन्होंने वाकी अविभावकों से भी आहृवान किया कि वे शिक्षकों से लगातार संपर्क में रहें ताकि मिल-बैठकर बच्चों के विकास हेतु बेहतर विकल्प तैयार किया जा सके। सेवानिवृत्त शिक्षक शिवजन सरदार व रंजीत सरदार ने भी अपना अपना विचार रखे। विद्यालय के सहायक शिक्षिका जोबा सोरेन ने सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी अविभावकों , समिति के अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए सम्मेलन के समापन की घोषणा किए। सम्मेलन में मुख्य रूप से रविन्द्र सरदार, बिरवल सरदार, अशोक महाकुड,टाटु सरदार,सदा सरदार,पेमला आदि अनेकों अविभावक उपस्थित थे।