Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महुआडांड़ के विभिन्न पारिषो में क्रिसमस गैदरिंग का का हुआ आयोजन।

महुआडांड के माता पल्ली पारिष संत जोसेफ, पवित्र पल्ली पारिष गोठगांव, संत जोसेफ पारिष पकरीपाठ सहित कई अन्य पारिष में साल का पहला क्रिसमस गैदरिंग मनाया गया । जिसमें काफी संख्या में मसीही विश्ववासियों ने हिस्सा लिया । गैदरिंग में 10 फीट ऊंची चरनी को क्रिसमस ट्री से भी सजाया गया था। जो आकर्षण का केंद्र था वही बच्चों ने सांता क्लॉज़ की वेशभूषा में आकर एक से एक बढ़कर क्रिसमस आधारित गीतों पर नृत्य किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फादर सुरेश किण्डो ने कहा कि यह बिल्कुल सत्य है। कि ईसा मसीह का जन्म केवल एक धर्म के लिए नहीं हुआ बल्कि पूरी मानव जाति के लिए हुआ है। ईश्वर हमसभी को अच्छे काम के लिए धरती पर लाया है। साथ ही ताकत दी है। कि हम ईश्वर के सिद्धांत, विचार और शक्तियों से पूरे देश में शांति सदभाव और प्रेम स्थापित कर सके। उन्होंने महुआडांड पल्ली के सभी लोगों को क्रिसमस और नये साल का शुभकामनाएं दी। इस पूर्व पल्ली फादर द्वारा मिस्सा पूजा कराया गया, मौके पर फादर रोशन, दिलीप,विनोद, हेड प्रचार आनंद, महिला संघ, युवा संघ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Related Post