Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महुआडांड़ के सोहर ग्राम में किया गया कंबल एवं वस्त्र का वितरण

प्रेरणा परमार्थ आश्रम प्रयागराज (इलाहाबाद).मधुसुदन देव स्मृति न्यास चंदनडीह एवं राजा भाऊ स्मारक समिति मेदिनीनगर के संयुक्त तत्वाधान में के तत्वावधान में रविवार को महुआडांड प्रखण्ड के सोहरपाठ ग्राम में कंबल एवं वस्त्र वितरण समारोह शिविर का किया आयोजन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद सुनील सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसडीओ नीत निखिल सुरीन डीएसपी राजेश कुजूर बीडीओ अमरेन डांग शामिल हुए।समारोह में शामिल सभी अतीथियो का स्वागत आर बी सिन्हा के द्वारा माला पहना कर किया गया।इस मौके पर पवन सिंह ने सांसद से प्रेरणा परमार्थ को दान किये गए भूमि पर अस्पताल एवं आश्रम निर्माण हेतु सड़क की मांग की साथ ही सभी के सहयोग से ही सोहर ग्राम में अस्पताल निर्माण की बात कही।वही इस मौके पर सांसद एवं अन्य अतीथियो द्वारा ग्रामीणों के बीच साड़ी,कम्बल आदि का वितरण किया गया।समारोह शिविर के बाद वनभोज का आयोजन भी किया गया।इस मौके पर सांसद जिला प्रतिनिधि बिनित कुमार मधुकर,बजरंग दल संयोजक सूरज कुमार,उज्वल धनुष,सोनू केसरी समेत ग्रामीण मौजूद थे।

Related Post