Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

बेतला , क्रेटा कार और इंडिगो सीएस कार मे आमने सामने टकर में चार लोग घायल ,बरवाडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा बरवाडीह स्वास्थ केन्द्र ।

बेतला , क्रेटा कार और इंडिगो सीएस कार मे आमने सामने टकर में चार लोग घायल ,बरवाडीह पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा बरवाडीह स्वास्थ केन्द्र ।

बरवाडीह //बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह बेतला मुख्य मार्ग स्थित कुटमु बेतला रोड के समीप क्रेटा कार जिसका नम्बर JHo1.D.k.4281,और इंडिगो सीएस कार की आमने सामने भिड़ंत मे दो लोग घायल एक कि हालत गम्भीर बताते चले कि क्रेटा कार सवार डालटनगंज से बेतला की और जा रहा था तभी दूसरी और से आ रही इंडिगो सीएस कार की आमने सामने भिड़ंत हो गयी जिससे डाल्टनगंज निवासी एचडीएफसी बैंक मैनेजर राजन सिंह की पत्नी मलिका सिंह उम्र 40 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गयी।वही सौभित सिंह 9 वर्ष भी घायल हो गया ।

सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह मौके पर दल बल के साथ पहुंचे कर और 108 एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां चिकित्सक डॉक्टर जेपी साहू और डॉक्टर क्षितिज राज के द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल महिला मल्लिका सिंह को मेदिनीनगर एनएमसीएच रेफर कर दिया वहीं इंडिगो में सवार चंदन सिंह विवेक सिंह को गम्भीर छोट लगी हुई है ।मौके पर ग्रामीणों की भीड़ वाहन को देखने के लिए उमड़ी ।

Related Post