महुआडांड हाट बाजार के दिन बैंक बंद होने के कारण ग्राहकों को दिक्कतों करना पड़ा समाना।
महुआडांड प्रखंड के एक मात्र भारतीय स्टेट बैंक के बंद रहने के कारण ग्राहकों परेशानी उठानी पड़ी। ज्ञात हो बृहस्पतिवार को महुआडांड़ में हाट बाजार लगता है।इसी दिन गांव देहात के लोग सामानो की खरीदारी करने बाजार आते हैं। बड़ा दिन और शादी के सीजन होने के कारण भारी संख्या में लोग बाजार आने बहाने बैंक आये थे। लेकिन बैंक रहने से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बैंक बंद होने की सुचना ग्राहकों को नहीं मिली थी। बैंक बंद होने के कारण महुआडांड़ में लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ।