*लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ने बालूमाथ सीएचसी का निरीक्षण किया*
बालुमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट
लातेहार जिले के बालुमाथ मे आज जिले के माननीय उपायुक्त अबू इमरान सर के द्वारा बालुमाथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया निरक्षर किया इस निरक्षर मे बालुमाथ के अंचलाधिकारी अफताब आलम,चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ओड़िया, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिन्हा समेत दर्जनों लोगों मोजूद थे जिले के उपायुक्त ने पाया कि सीएचसी में प्रसवोत्तर उपचार केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है l
जिले के उपायुक्त सर के द्वारा महिलाओं की समस्या को देखते हुए विगत वर्ष बालूमाथ सीएचसी में प्रसवोत्तर उपचार केंद्र का निर्माण करने का आदेश दिया गया था , जो अब बनकर तैयार हो गया है