Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

महुआडांड़ के मिरगी ग्राम में रात्रि शिविर लगाकर चलाया गया टीकाकरण अभियान।

महुआडांड़ के मिरगी ग्राम में रात्रि शिविर लगाकर चलाया गया टीकाकरण अभियान।

प्रखंड के हामी पंचायत के ग्राम मिरगी में एसडीओ नीत निखिल सुरीन, बीडीओ अमरेन डांग एंव मेडिकल टीम द्वारा रात्रि शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को कोरोना टीका दिया। इस संबंध में एसडीओ ने बताया की इस गाँव में बहुत ग्रामीण टीका नहीं लिए है। उन्होंने कहा की गाँव में अभी भी टीका लेने के लिए ग्रामीण को जागरूक करने की जरूरत है जागरूक नही होने के कारण ग्रामीण टीका नहीं ले पाये है। वही इन दिनों धान कटाई को लेकर ग्रामीण दिन में घर एंव गाँव में नहीं मिलते हैं। इसलिए रात्रि शिविर लगाकर टीका देने का कार्य किया जा रहा है ।

Related Post