महुआडांड प्रखंड को नये बैंक मिलने पर हर्ष, ग्रामीणों ने डीसी लातेहार को दिया धन्यवाद
महुआडांड प्रखंड में एक मात्र स्टेट बैंक की बढ़ती व्यस्तता और ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए उपायुक्त लातेहार द्वारा महुआडांड प्रखंड में पंजाब नेशनल बैंक खोलने सम्बंधित प्रस्ताव को मंजूरी देने पर ग्रामीणों में हर्ष है। ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से महुआडांड़ में दूसरे बैंक की मांग की जा रही थी। बैंक की स्वीकृति मिलने पर अजित पाल कुजूर, इस्तेखार अहमद, अभय मिजं,जुवेल लड़का, अनुग्रह मिजं विनोद टोप्पो , सिकुरू कुजूर संजय तिग्गा, आदि ने डीसी लातेहार को धन्यवाद दिया ।