राजनगर :आज राजनगर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रथम विकास पदाधिकारी श्री प्रेमचंद सिन्हा के अध्यक्षता में एक विशेष बैठक रखी गई जिसमें पीएम आवास जिला समन्वयक श्री बसंत साहू भी उपस्थित थे ।इस बैठक में सभी पंचायत के पंचायत सचिव एवं जन सेवक तथा स्वयंसेवकों के साथ बैठक की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2020-21 में 1200 नए आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं अधूरे पड़े आवासों को 31अगस्त तक पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा ने बताया शेक डाटा के तहत 2016 -17 से आवास बनाये जा रहे है। और सेक डाटा के तहत जितने भी लाभुक बच गए या रह गए हैं उन्हें पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।