बुंडू टोल प्लाजा में टोल टैक्स वसूली आज से होगी शुरू
*रांची/बुंडू
बुंडू टोल प्लाजा में रांची-टाटा फोर लेन रोड के टोल टैक्स वसूली मंगलवार 7 अक्तूबर सुबह आठ बजे से शुरू होगी। यह जानकारी टोल टैक्स वसूली करने वाली कंपनी के जोनल हेड आशुतोष पारीक ने दी।
उन्होंने बताया टोल टैक्स वसूली शुरू करने से पहले सोमवार को दिन भर ट्रायल किया गया। ट्रायल में पाया गया कि कैमरे, कम्प्यूटर आदि सभी उपकरण ठीक काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले कार के लिए मात्र दो सौ 85 रुपये में मासिक पास बनवा सकते हैं। इस मासिक कार्ड पर वे पूरे माह चल सकते हैं। जोनल हेड ने कहा कि बुंडू टोल प्लाजा में कुल 12 गेट होंगे, जिसमें से आठ अभी शुरू हो रहे हैं। इधर, स्थानीय कार चालकों को निशुल्क आवागमन की मांग को लेकर बुंडूवासी लगातार आंदोलन कर रहे हैं। आजसू पार्टी द्वारा स्थानीय लोगों से मनमानी टोल टैक्स वसूली के विरोध में मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे टॉल प्लाजा स्थल पर बुंडू अनुमंडल स्तरीय एक आकस्मिक बैठक भी बुलाई गई है।