बरवाडीह प्रखंड एवं महुआडांड़ प्रखंड को जोड़ने वाले सड़क मार्ग का निर्माण मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के अथक प्रयास के साथ शुरू हो गया।
बरवाडीह/ बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
जिसके माध्यम से बरवाडीह प्रखंड प्रथम मेदिनीनगर से आने वाले यात्रियों को महुआडांड़ पहुंचने में काफी सहूलियत होगी
इसके साथ साथ महुआडांड़ प्रखंड, गारू प्रखंड, बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में पर्यटन एवं पर्यटकों का विकास सुनिश्चित हो पाएगा।
बताते चलें कि इस मार्ग पर बेतला नेशनल पार्क पलामू किला सुगा बांध जैसे कई पर्यटक स्थल मौजूद हैं ।
इन सभी प्रखंडों का स्थानीय लोगों के द्वारा इस सड़क निर्माण को लेकर काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी।
वही मनिका विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा इसे प्राथमिकता के तौर पर लेते हुए झारखंड सरकार से इस सड़क मार्ग को आवंटित करा कर इसका निर्माण कार्य शुरू करवा चुके हैं। व तेजी से कार्य हो रहा है। जिससे आने वाले समय में लातेहार के विभिन्न विभिन्न प्रखंडों लातेहार जिला का सीमावर्ती इलाकों, पलामू सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को महुआडांड़, नेतरहाट, छत्तीसगढ़ जाने में काफी सहूलियत होगी।