Breaking
Thu. Jan 2nd, 2025

विश्व दिव्यांग दिवस: लोहरदगा के करीब 3600 दिव्यांगजनों को मिल रही पेंशन लोहरदगा

*_विश्व दिव्यांग दिवस: लोहरदगा के करीब 3600 दिव्यांगजनों को मिल रही पेंशन_*

*_लोहरदगा_*

_केंद्र से लेकर राज्य सरकार दिव्यांगों के उत्थान में लगी है झारखंड के लोहरदगा में जिला प्रशासन दिव्यागजनों के उत्थान में प्रयासरत है यही कारण है जिले के 3568 दिव्यांगजनों को हर माह पेंशन उपलब्ध कराया जा रहा है वहीं, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनके हौसले को बढ़ाया जा रहा है विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को लोहरदगा के नगर भवन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत डीसी दिलीप कुमार टोप्पो समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया_

_कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीसी श्री टोप्पो ने कहा कि दिव्यांगजन किसी भी मामले में कमजोर नहीं हैं वो सभी तरह के कार्य करने में सक्षम हैं अगर उन्हें कुछ करने का अवसर दिया जाय, तो वो सभी कार्य कर सकते हैं. कहा कि बीते ओलंपिक खेलों में भी हमने देखा कि दिव्यांगजन क्या कर सकते हैं उन्होंने ओलंपिक खेलों में देश का नाम रोशन किया और कई पदक अपने नाम किये कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने दिव्यांग भाई-बहनों को अवसर दें झारखंड सरकार ने भी प्रतियोगी परीक्षाओं के दिव्यांगों के लिए सीट आरक्षित किया है दिव्यांगजन इस मौके का फायदा उठायें और उच्च पदों पर पहुंचें_

_वहीं, कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की ने बताया कि लोहरदगा जिला में कुल 3568 दिव्यांगजनों को प्रतिमाह पेंशन दिया जा रहा है अक्टूबर 2021 तक का पेंशन दे दिया गया है जल्द ही दिव्यांगजन को दिव्यांग यंत्र भी दिये जायेंगे झारखंड में 44 लाख 8 हजार 377 दिव्यांग हैं कार्यक्रम में रंगोली, पेंटिंग, गायन, म्यूजिकल चेयर, डांस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया विभिन्न प्रतियोगिता में सफल दिव्यांगजनों को पुरस्कृत किया गया_

_इस मौके पर दिव्यांगजनों के बीच बेहतर कार्य करने वाली महिला पर्यवेक्षिका कुडू किरण माला को डीसी ने पुरस्कृत किया दिव्यांगजनों के विकास के लिए कार्य कर करनेवाले स्वावलंबी दिव्यांग महासंघ के अध्यक्ष शामिल उरांव को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे_

Related Post