Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

हेल्दी बेबी को खिलौना देकर माताओं को प्रोत्साहित किए बीडीओ

*हेल्दी बेबी को खिलौना देकर माताओं को प्रोत्साहित किए बीडीओ*

गारू  संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गारू प्रखंड के बारेसांढ़ पंचायत भवन में आयोजित विकास शिविर के बाल विकास परियोजना के द्वारा ऊंचाई, वजन एवं बांह के मापी के पश्चात कई बच्चों को खिलौना देकर माताओं को प्रोत्साहित किये। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा खिलौना पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए। वहीं इस दौरान बीडीओ की बच्चों के प्रति प्रेम साफ झलक रही थी।

Related Post