Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

बेतला नेशनल पार्क में बाघ ,के साथ अन्य जानवरों की इकोलोजिकल एप, से जनगणना जारी । डी एफ ओ कुमार अशीष ने कहा की 1,दिसम्बर से 8,दिसम्बर तक चलेगी जनगणना

बेतला , बेतला नेशनल पार्क में बाघ ,के साथ अन्य जानवरों की इकोलोजिकल एप, से जनगणना जारी । डी एफ ओ कुमार अशीष ने कहा की 1,दिसम्बर से 8,दिसम्बर तक चलेगी जनगणना ।

बेतला बरवाडीह  संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पुरे जंगली क्षेत्रो में जंगली जानवरों की गिनती को लेकर मोबाइल एप ,से जनगणना जारी कर दिया गया है जो 1,दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक जारी रहेगा जनगणना ,जिसके बाद सभी जंगली जानवरों की संख्या पर्याप्त कर मोबाइल एप पर लोड कर दिया जाएगा जिससे पता चल सके की पुरे टाइगर रिजर्व क्षेत्र में कितने जंगली जानवर है इसलिए पुरे झारखंड में जनगणना कराई जा रही है ।

दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद वनरक्षि और टेकर गार्ड कर रहे जंगल में जनगणना ।प्रशिक्षण करा रहे रविन्द्र कुमार एम ,स्टाइरप और मनिष बक्शी आई एस एक्सपोर्ट ने कहा की हमलोग पुरे झारखंड में प्रशिक्षण देकर वनरक्षि और टेकर गार्ड को जंगली जानवरों की कैसे जनगणना करना है इसके लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण वनरक्षियो और टेकर गार्ड को दे दिया गया है जिसके बाद सभी लोग प्रशिक्षण शुरू कर दिया है । बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने कहा की वनरक्षि और टेकर गार्ड जंगल में मोबाइल एप, से जनगणना जारी कर दिया है जिसका हमलोग पल पल का सुचना ले रहे हैं वनरक्षि और टेकर गार्ड से मौके पर वनपाल उमेश दुबे ,संतोष कुमार ,कई लोग जंगल में जनगणना को लेकर कर रहे भ्रमण ।

Related Post