Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

चंदवा : सड़क में उड़ते धूल-कण से निजात दिलाने को लेकर जन कल्याण समिति के सदस्यों ने मंगलवार को हिंडालको टोरी साइडिंग इंचार्ज से वार्ता की

चंदवा : सड़क में उड़ते धूल-कण से निजात दिलाने को लेकर जन कल्याण समिति के सदस्यों ने मंगलवार को हिंडालको टोरी साइडिंग इंचार्ज से वार्ता की और जाना की शहर में डस्ट से चंदवा वासियों को मुक्ति के लिए हिंडालको क्या कदम उठा रही है। मीडिया को संबोधित करते हुए जन कल्याण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि 24 नवम्बर को प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी चंदवा और हिंडालको टोरी साइटिंग इंचार्ज को ज्ञापन सौंपकर चंदवा वासियों को डस्ट से निजात दिलाने का आग्रह किया था लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल नहीं हुआ इसलिए जन कल्याण समिति के सदस्यों ने पुनः हिंडाल्को इंचार्ज से इस समस्या पर बात की जिस पर साइडिंग इंचार्ज ने जल्द से जल्द डस्ट से निजात के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया। जन कल्याण समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि अगर इस पर पहल नहीं हुआ तो 7 दिसंबर के बाद कभी भी आंदोलन किया जाएगा। वार्ता करने वालों में दिलीप साहू, विपिन साहू, ओम प्रकाश गुप्ता, सतीश साहू, मो. नौशाद, बबलू आदि शामिल थे।

 

 

Related Post