Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

मीटर लगा दिए साहब पर बिजली नसीब नहीं: मरियानुस बृजिया गारू

*मीटर लगा दिए साहब पर बिजली नसीब नहीं: मरियानुस बृजिया*

*उमेश यादव /गारू*

बिजली का मीटर तो घर-घर लगा दिए हैं साहब पर बिजली नसीब नहीं उक्त बातें गारू प्रखंड के बारेसांढ़ पंचायत के मंगरा गांव के ग्राम प्रधान मरियनुस बृजिया नें बातचीत में बताया। आपलोगों को बताते चलें कि, मंगरा-हेठडीह गांव में आदिम जनजाति बृजिया समुदाय के लगभग 30 परिवार निवास करते हैं। आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर ये समुदाय आग जलाकर रात्रि में प्रकाश का मुँह देख पाते हैं। मारियानुस बृजिया बताता है कि, डीलर द्वारा एक लीटर केरोसिन तो मिलता है लेकिन वह एक महीने के लिए पर्याप्त नहीं है।

साथ ही गांव में 14 वीं तथा 15 वीं वित्त से भी इस गांव में सोलर लाइट का व्यवस्था नहीं किया गया है। आगे बातचीत में वे लोग बताते हैं कि, गांव मे बिजली का खम्भा लगा दो-दो ट्रांसफार्मर भी लगा उसके बाद दो चार दिन बिजली आकर अभी तक नदारद हो गयी है। यहाँ तक की एक ट्रांसफार्मर भी विभाग के लोग ले गये। ग्रामीणों नें विद्युतीकरण को दुरुस्त कर पुनः बिजली बहाल की मांग सम्बंधित विभाग से किए हैं।

Related Post