कोलियरी के वाहनों से हथियार का भय दिखा डीजल लूटने वाले दो पकड़ाए
धनबाद की सड़कों पर दौड़ती कोलियरी वाहनों से हथियार के दम पर डीजल लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से हथियार सहित दो वाहन (स्विफ्ट डिजायर और बोलेरो), 80 लीटर डीजल, तेल निकालने के उपकरण और दो मोबाइल फोन बरामद किया है।
इस संबंध में डीएसपी अमर कुमार पांडे ने सोमवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि इस गिरोह के कारनामो की लगातार सूचना मिल रही थी। इसी दौरान बीती रात सूचना मिली कि इस गिरोह के सदस्य सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार और बोलेरो पर सवार होकर केंदुआडीह से टुंडी की तरफ जा रहे है। सूचना के आधार पर लोहारबरवा के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई। साथ ही उक्त वाहनों का पीछा कर रही पुलिस ने पुलिस ने पीछा कर गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया, जबकि तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान अंगद कुमार सोनकर और राजू सोनकर के रूप में हुई है। इनके पास से लोडेड पिस्टल भी बरामद किया गया है। साथ ही पूछताछ के दौरान इन्होंने डीजल लूट कांड में अपनी संलिप्ता भी स्वीकार कर लिया है।