Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजसेवी ने उपायुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन

*विभिन्न समस्याओं को लेकर समाजसेवी ने उपायुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन*

चंदवा। चंदवा प्रखंड अंतर्गत मालहन पंचायत की विभिन्न ज्वलंत समस्याओ को लेकर समाजसेवी सुरेशनाथ लोहरा ने सोमवार को जिले के उपायुक्त अबु इमरान के नाम एक मांग पत्र सौंपा है।मांग पत्र के माध्यम से श्री लोहरा ने मालहन पंचायत की समस्याओं पर उपायुक्त महोदय का ध्यान आकर्षित कराया है कहा कि मालहन पंचायत में समस्याओ का अंबार लगा हुआ है जिसपर किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान नही है।उपायुक्त महोदय से लोहरसी में करोड़ो की लागत से बने उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराने,गनियारी के प्रतापीटाँड़ में महीनों से खराब पड़े जलमीनार को ठीक कराने, लोहरसी बहेराटोली में विगत महीनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने,मरमर के नगर नदी में पुल बनाने समेत कई समस्याओं का निदान करने की मांग की है।

Related Post