महुआडांड़ स्थित ग्राम दीपाटोली में बुधवार को मंजुर हसन के घर में अब्दुल कादिर जिलानी गौसे पाक की याद में मिलादखानी वह लंगरखानी का का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों के संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कुराने पाक के तिलावत के साथ की गई।
उसके उपरांत मदरसों के के तलबाओ के द्वारा गोसे पाक रजि अल्लाह ताआला अन्हो की शान में नात शरीफ पढ़ाई गई।जिसके बाद ओलमाओ के द्वारा उपस्थित लोगों को गौसे पाक के जीवनी बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।और बताया गया कि सभी लोग उनके बताए रास्ते पर चलें। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही कामयाबी हासिल किया जा सकता है। जिसके बाद सलाम पढ़ कर दुआ की गई। हजरत हाफिज व कारी मौलाना तजम्मूल हुसैन फैजी अमजदी, जामिया नूरिया जिया उल इस्लाम के मोहतमिम हजरत मौलाना सउद आलम मिस्बाही,सहजाद आलम खुर्शीद आलम,मदरसे के तलबा समेत अन्य लोग मौजूद थे।