महुआडांड़ नेतरहाट।
जिला प्रशासन लातेहार एवं परफेक्ट फ़िल्म एडवरटाइजिंग एंड क्रिएटिव टूरिज्म मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में महुआडांड़ के नेतरहाट में आज दिनांक 22 नवंबर से 21 दिसंबर 2021 तक 30 दिवसीय पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया।पर्यटन मंत्री श्री हफिजूल हसन के द्वारा पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम सह प्रशिक्षण कार्यशाला का ऑनलाइन उदघाटन आज सोमवार को किया गया। यह कार्यक्रम नेतरहाट विद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया है। जिसने 100 स्थानीय लोगों को हॉस्पिटालिटी एन्ड कैटरिंग, गाइड, बोटिंग, लाइफ गार्डड, ड्राइविंग,गार्डेनिंग आदि के बारे में जिला प्रशासन लातेहार एवं परफेक्ट फ़िल्म एडवरटाइजिंग एंड क्रिएटिव टूरिज्म मुंबई के संयुक्त रुप से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पर्यटन के प्रति जागरूक कर पर्यटन सेक्टर में रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगाा। ताकि प्रशिक्षित होकर लोग जीविका उपार्जन भी कर सकते हैं।संस्था की क्रिएटिव हेड राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए 162 लोगों आए जिसमें हम लोगों को 100 लोगों का चयन कर प्रशिक्षण देना है। जो सभी नेतरहाट के स्थानीय लोग होंगे। सभी को प्रशिक्षण ट्रेनर के द्वारा दिया जाएगा जिसमें सभी 6 ट्रेड के ट्रेनर मौजूद होंगे।जिसके बाद सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने आए लोगों को वर्क से संबंधित संस्था की ओर से ट्रेनिंग किट का वितरण किया गया जिसमें बुकलेट, कलम, कॉपी, टी शर्ट, दिया गया। ताकि एकरूपता के साथ सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। टीम भावना से कार्य हो इसके लिए इसका नाम टीम लातेहार दिया गया है।
इस उद्घाटन के मौके पर ऑनलाइन रुप से लातेहार उपायुक्त अबु इमरान मनिका विधानसभा विधायक रामचंद्र सिंह लातेहार विधायक बैजनाथ राम सांसद प्रतिनिधि मधुकर जी थे। वहीं मौके पर आईटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा डीएसओ लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ अमरेन डांग, नेतरहाट विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार सिंह, संस्था केचेयरमैन चंद्र भूषण सिंह प्रोग्राम डायरेक्टर श्रीवास नायडू, मनीष कुमार, संजीव कुमार सिंह,नालीनी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।