Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

पोटका विधायक श्री संजीव सरदार ने पंचायत सेवक को दी फटकार

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत पढ़ा डीया पंचायत भवन में झारखंड सरकार के निर्देश पर आपकी अधिकार आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ पोटका विधायक श्री संजीव सरदार द्वारा किया गया विधायक श्री संजीव सरदार जी ने उपस्थित जनता को कहा कि हमारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी जनता के लिए बहुत सारे जन कल्याण योजना लाया है आप लोग इस योजना को जानिए एवं योजना का लाभ जरूर लीजिए पढ़ा डीया पंचायत भवन में विधायक जीके हाथों लाभुकों के बीच कंबल वितरण किया गया पढ़ाडीया पंचायत भवन में लाइन का व्यवस्था पानी का व्यवस्था नहीं रहने के कारण विधायक श्री संजीव सरदार ने पंचायत सेवक भास्कर महतो को दी फटकार और अभिलंब इसकी व्यवस्था करने का बात की वही पोटका प्रखंड के सभी विभागीय पदाधिकारी को पढ़ा डीया पंचायत भवन में स्टॉल लगाकर जनता को सरकार की और से दिया जा रहा योजना की विषय में समझाते हुए नजर आए कार्यक्रम में जिला परिषद चंद्रावती महतो सुनील महतो मुखिया गणेश सरदार पोटका विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद आदि लोग उपस्थित रहे

Related Post