Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

बेतला, होटल वन विहार में आकर्षण का केन्द्र बना वुड हाउस ,संवेदक एक शाल में भी नहीं कर पाया वन विहार का सुंदरीकरण ।

*बेतला, होटल वन विहार में आकर्षण का केन्द्र बना वुड हाउस ,संवेदक एक शाल में भी नहीं कर पाया वन विहार का सुंदरीकरण ।*

बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बेतला नेशनल पार्क के मसहुर होटल वन विहार जो ट्ररिजियम विभाग से संचालन होता है इस होटल में पर्यटकों की पसंदीदा होटल है पर एक शाल से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी सुंदरीकरण नहीं हो पाया है ,अगर समय रहते वुड हाउस बन जाता तो ट्ररिजियम विभाग को लाखो की आमद होता और सरकार का राजस्व भी मिलता पर संवेदक समय पर नही दिया जिसके कारण ट्ररिष्ट भी नहीं रूक पाया होटल में , कलकता से आए ट्ररिष्ट लोग ने कहा की वुड हाउस जब तैयार होगा तो होटल वन विहार में रूक कर हमलोग वुड हाउस का आनन्द उठाएंगे ।

वनविहार के मैनेजर रंजीत सिन्हा ने कहा की वुड हाउस बन जाने से ट्ररिजियम का लाभ होगा और पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी जिससे सरकार के राजस्व भी आएगा इसलिए संवेदक को हमलोग भी जल्द वुड हाउस बनाकर ट्ररिजियम को सौंपने के लिए बोलेंगे ।,

Related Post