महिला ने अपने पति और सास-ससुर पर लगाया गंभीर आरोप
ढाई महीने की बच्ची की मौत का मामला, पुलिस जांच में जुटी
रामगढ़। जिले के गोला थाना क्षेत्रांतर्गत के सरला खुर्द गांव में शुक्रवार देर रात्रि को दिल झकझोर देने वाली घटना घटित हुई। सरला खुर्द गांव के महिला अपने ही ढाई महीने की बच्ची की हत्या का आरोप अपने पति नीरज कुमार महतो एवं सास, ससुर पर लगाया हैं। बच्ची की मां पूनम कुमारी ने गोला थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी आरोही कुमारी की हत्या का आरोप पति, सास,ससुर लगाते हुए कारवाई की मांग की गई। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही तुरंत ही मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा एवं गोला थाना प्रभारी सिद्धांत अपने दल बल गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई।
उक्त मामले में मृतक बच्ची के पिता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त सूत्रनुसार पुनम कुमारी ने ससुराल वालो पर प्रत्येक दिन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने की बात कही गई। पूनम कुमारी का प्रेम विवाह गांव के ही नीरज कुमार महतो के साथ विगत चार महीने पूर्व 9 अगस्त 2021 को हुआ था। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं। समाचार लिखे जाने तक परिजनों सहित गांव के लोगों में मातम छाया रहा।