Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

रामगढ़ में दुर्गा सोरेन सेना की बैठक संपन्न संगठन में समय का महत्व बहुत ही अहम होता है: बिरसा हांसदा

रामगढ़ में दुर्गा सोरेन सेना की बैठक संपन्न

संगठन में समय का महत्व बहुत ही अहम होता है: बिरसा हांसदा

रामगढ़। दुर्गा सोरेन सेना की एक आवश्यक बैठक डीएसएस कार्यालय रामगढ़ दुर्गा सोरेन सेना के केंद्रीय पर्यवेक्षक बिरसा हंसदा की अध्यक्षता में संचालन अर्जुन हेमरोम ने किया। इस बैठक में सर्वप्रथम जिला संयोजक मण्डली कमेटी का विस्तार से सम्बंधित विषयों पर वृत्त लिया गया ।इसमें मांडू ,गोला, चितरपुर, रामगढ़ नगर परिषद , रामगढ़ कैंट , रामगढ़ ग्रामीणों के कई पंचायतों में कमेटी का गठन कर लिया गया है । बाकी बचे पंचायतों में कमेटी का गठन कर लिया जायेगा ।डीएसएस के केंद्रीय पर्यवेक्षक बिरसा हंसदा ने कहा कि संगठन में समय का महत्व देना बहुत जरूरी है।संगठन को जिला लेवल पर , प्रखंड लेवल पर , पंचायत लेवल पर ,गांव लेवल पर , टोला लेवल पर तथा बूथ लेवल तक भी संगठन के मजबूती पर विशेष बल देने, तथा ध्यान देने की जरूरत है । दुर्गा सोरेन सेना के केंद्रीय पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी दुर्गा सोरेन सेना संगठन के मजबूती पर विस्तृत प्रकाश डाला गया । इस बैठक में मुख्य रूप से उमेश सिंह भोगता,सुनील चक्रवर्ती , अर्जुन हेमरोम, गीता मुंडा,राजेश प्रसाद,जितेंद्र सिंह ,विक्रम कुमार,बीनू महतो,कमलेश बेदिया , अजय हंसदा, सुक्कू हेमरोम , विश्व्नाथ सोरेन, सदानन्द सिंह,अमित मुंडा,सुभाष मुंडा,नोसाद अंसारी,मनोज कुमार,बिनोद भोगता, विश्वजीत चंद्र पोदार , राजू तुरी,मृतुन्जय तिवारी,दीपक महतो, बाबूलाल सोरेन तथा इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Post