बड़की चांपी विद्या मंदिर की अर्चना को अखिल भारतीय प्रतियोगिता में दूसरा स्थान
विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित
लोहरदगा
कुडू प्रखंड के बड़की चांपी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की कक्षा दशम की छात्रा अर्चना कुमारी ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कियाl विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संस्कृति महोत्सव 2021 के तहत आयोजित किशोर वर्ग के त्वरित भाषण प्रतियोगिता में अर्चना ने अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कियाl इसके पूर्व संकुल, विभाग, प्रांत और क्षेत्र स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार अलग-अलग विषयों पर त्वरित भाषण प्रतियोगिता में विजय पताका लहराते हुए अर्चना अखिल भारतीय स्तर तक पहुंची थीl जहां आज शनिवार को ऑनलाइन माध्यम से संपन्न प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर उसे दूसरा स्थान प्राप्त हुआl अर्चना कुमारी को मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में आज विशेष समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गयाl उनके साथ उनके मार्गदर्शक शिक्षक आकाश कुमार एवं प्रधानाचार्य मनोहर मोदी को भी सम्मानित किया गयाl विद्यालय समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल के नेतृत्व में अतिथियों ने उपहार और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दीl अर्चना और विद्यालय परिवार को बधाई देने वालों में विद्या विकास समिति झारखंड के प्रदेश सचिव सह संस्कृति बोध परियोजना के क्षेत्र प्रमुख अजय कुमार तिवारी, झारखंड प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल, गुमला विभाग प्रमुख अखिलेश कुमार, संस्कृति बोध परियोजना के प्रदेश प्रमुख रंजीत सिंह, सह प्रमुख सुरेश चंद्र पांडे, लोहरदगा संकुल संयोजक शशिधर लाल अग्रवाल, सिसई आश्रम प्रधानाचार्य उषा सिंह, समिति सचिव अजय प्रसाद, सदस्य कृष्णा प्रसाद, महाविद्यालय के प्राचार्य उत्तम मुखर्जी सहित लोहरदगा संकुल के सभी 7 विद्यालयों के पदाधिकारीगण, सदस्यगण और प्रधानाचार्य एवं आचार्यगण शामिल हैl