Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

ब्रेकिंग न्यूज बालूमाथ कोयला परिवहन और डंपिंग के विरूद्ध प्रशासनिक जांच….* कई लोडेड कोयला वाहनों का जांच जारी… *उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशन पर DMO आनंद कुमार, DTO संतोष कुमार सिंह

बालूमाथ :

*कोयला परिवहन और डंपिंग के विरूद्ध प्रशासनिक जांच….* कई लोडेड कोयला वाहनों का जांच जारी… *उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशन पर DMO आनंद कुमार, DTO संतोष कुमार सिंह और थानेदार की संयुक्त कार्रवाई….* बालूमाथ कोल साइडिंग समेत अन्य स्थानों पर जारी है जांच….

*जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी ने मगध कोलियरी के समीप कई स्थानों पर मारा छापा कई वाहनों के कागजात किया जप्त*

*जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बुधवार की रात्रि लगभग 7:00 बजे से 9 बजे तक मगध कोलियरी के इर्द-गिर्द बुकरु फुलवसिया गोली ताड आरा चमातू समेत कई स्थानों पर छापा मारा वह कई वाहनों के कागजातों की जांच की जांच के बाद लातेहार खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिला था कि मगध कोलियरी के अगल-बगल कई स्थानों पर कोयला डंप कर अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा है इसी के निशानदेही पर बुधवार को छापा मारा गया लेकिन कहीं भी कोयला डंप नजर नहीं आया जिला खनन जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिले के उपायुक्त अबु इमरान एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर मगध कोलियरी के आसपास जांच की गई ऐसी सूचना थी कि कई स्थानों पर अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा है लेकिन कहीं भी अवैध कोयले का कारोबार से संबंधित साक्ष्य नहीं मिला उन्होंने कहा कि कई वाहनों के जांच के बाद

ड्राइविंग लाइसेंस एवं प्रदूषण फेल होने के कारण वाहनों के कागजात को जप्त कर लिया गया उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अवैध कारोबार की सूचना मिलेगी तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी इस दौरान बालूमाथ थाना प्रभारी समेत कई लोग मौजूद थे ।*

Related Post