पीएलएफआई एरिया कमांडर समेत दो फरार आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया
गुमला
पीएलएफआई एरिया कमांडर समेत दो फरार आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया
ऐप पर पढ़ें
सिसई प्रतिनिधि
सिसई पुलिस ने मंगलवार को दो फरार आरोपियों के घरों पर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपका कर 30 दिनों के अंदर कोर्ट में आत्मसमर्पण करने को कहा है। इसमें पीएलएफआई के फरार एरिया कमांडर सिसई थाना क्षेत्र के नगर कुसुम टोली गांव निवासी राजेश गोप व भरनो थाना क्षेत्र के आतकोरा सामु टोली गांव निवासी हत्या के फरार आरोपी सोमा उरांव शामिल है। इस बाबत एसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि सिसई थाना क्षेत्र के नगर कुसुम टोली गांव निवासी राजेश गोप पीएलआईएफ का एरिया कमांडर है उसके विरुद्ध सिसई सहित गुमला,लोहरदगा और सिमडेगा जिले विभिन थानों में कई मामले दर्ज है। सिसई कांड संख्या 20/2021 में न्यायालय में 30 दिनों के अंदर समर्पण के लिए कोर्ट के आदेश राजेश गोप के घर मे इस्तेहार चिपकाया गया है। वही भरनो थाना क्षेत्र के आतकोरा सामुटोली गांव निवासी सोमा उराव के घर मे मंगलवार को इस्तिहर साटा गया है। सोमा के विरुद्ध सिसई थाना क्षेत्र के सैन्दा टुकू टोली निवासी कैलाश उरांव के हत्या का आरोप है । वह घटना के बाद से फरार चल रहा है। एसआई ने बताया कि दोनो आरोपी 30 दिनों के अंदर न्यायालय में आत्मसमर्पण नही करते हैं तो उनके विरुद्ध चल अचल सम्पति की कुर्की का वारंट जारी कराया जायगा।