हर घर दस्तक अभियान ” हेतु टीकाकरण कार्यक्रम के तहत वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को करे जागरूक:-नित निखिल सुरीन
महुआडांड़
मंगलवार को महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन के द्वारा प्रखंड परिसर में अंचल कर्मियों, प्रखंड कर्मियों, पी डी एस दुकानदारों, आंगनवाड़ी सेविका एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वैक्सीनेशन को लेकर अहम बैठक की गई। जिसमें कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा विशेष दिशा निर्देश कर्मियों को दिया गया,ताकि क्षेत्र में सत-प्रतिशत वेक्सिनेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकें। इस बैठक में विशेष तौर पर सरकारी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि आप तथा आपके आसपास के लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके हो इसे सुनिश्चित करें साथ ही साथ अपने क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों को भी जागरूक करें तथा उनके बीच जाकर अपील भी करें।
वही इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन ने कहा कि आप सभी कर्मियों से अनुरोध है कि आप भी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लें तथा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें ताकि इस वैश्विक महामारी को जड़ से मिटाने में हम अपना शत-प्रतिशत योगदान दे सके यह तभी संभव है जब क्षेत्र में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा। जिसके लिए हम सबको मिलकर आपस में समन्वय बनाकर कार्य करना होगा खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका एवं सहियाओं का जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग अंचल निरीक्षक राजेन्द्र यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।