महुआड़ाडं प्रखंड सह अंचल परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सोहर पंचायत के ग्राम चोरमुण्डा और सोहर के 40 ग्रामीणों के बीच पद्रंह पद्रंह बतख के चूजों का वितरण नि: शुक्ल किया गया। मौके पर एसडीओ नीत निखिल सुरीने,बीडीओ अमरेग डांग, मुखिया ज्योति बेगं प्रखंड बड़ा बाबू के अलावा कई ग्रामीण और प्रखंड कर्मचारी मौजूद थे।