पुलिस संस्मरण दिवस 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कार्यक्रम के तहत रविवार को नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरूप ग्राम निवासी शहीद आरक्षी नोवास मुंडा के घर पर जाकर एसडीपीओ राजेश कुजूर, नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने शहीद आरक्षी को श्रद्धांजलि दी।विदित हो कि आरक्षी नोवास मुंडा वर्ष 2009 में माओवादियों हमले में शहीद हो गए थे।एसडीपीओ राजेश कुजूर ने मौके पर कहा कि पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर हम उन शहीद पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को याद कर रहे हैं,जिन्होंने समाज में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उग्रवादियों-अपराधियों से लोहा लेते हुए अपना बलिदान दिया है।आज उनके बलिदान का ही परिणाम है कि लातेहार जैसे अशांत जिला में अब करीब शांति स्थापित हो चली है।उन्होंने कहा कि समाज में शांति-सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस के ऊपर सबसे बड़ा दायित्व है। इस हम सबों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना है।इस मौके पर एसडीपीओ राजेश कुजूर नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे पुअनि राकेश कुमार,सअनि मिश्रा मांझी के द्वारा शहीद आरक्षी नोवास मुंडा के परिजनों को शॉल देकर सम्मानित किया।