Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक।

मतदाता सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 को लेकर बीडीओ अमरेग डांग की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सचिव एवं अन्य सदस्य के साथ बैठक किया । जिसमें एक नम्बर से लेकर 28 नम्बर तक सभी योग्य नागरिकों का नाम निबंधन एंव सुधार हेतू सुचना एंव जागरूक के लिए अपने स्तर से प्रचार प्रसार करने की अपील की गई । साथ ही मतदान सूची में नाम निबंधन एंव सुधार सहित अन्य जानकारी हेतू आमजनों और मतदाता के मोबाईल पर voter helping App अपलोड करने के लिए प्रेरित करने का निदेश दिया गया । मौके पर शुम्भ प्रसाद, भानू प्रसाद, जुवेल लकड़ा, अनिल मनोहर, अभय मिजं, रामनरेश ठाकुर एवं विनोद टोप्पो बैठक में उपस्थित थे ।

Related Post