Breaking
Sun. Aug 17th, 2025

गढ़वा पुलिस ने दो अपराधियों को सोनपुरवा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने गढ़वा थाना परिसर में इस संबंध में प्रेस वार्ता कर विस्‍तृत जानकारी दी।

गढ़वा:-
गढ़वा पुलिस ने दो अपराधियों को सोनपुरवा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने गढ़वा थाना परिसर में इस संबंध में प्रेस वार्ता कर विस्‍तृत जानकारी दी। एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को थाना प्रभारी गढ़वा को सूचना मिली थी कि शहर से एक ज्वेलरी व्यवसाय के साथ लूटपाट की घटना होने वाली है। घटना की सूचना के बाद पुलिस की एक टीम तत्काल शहर के सोनपुरवा बस स्टैंड पहुंची। यहां से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के क्रम में दोनों के पास से एक-एक 315 देसी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी कांडी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी रफीक शाह के पुत्र अजमल शाह व कांडी थाना के पतीला गांव निवासी नूरमोहम्मद अंसारी का पुत्र अजमल अंसारी हैं। इसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना ले आई।

Related Post