लातेहार उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो की अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ समेत प्रखंड के विभिन्न स्थानों में कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज सोमवार को कोविड सिल्डऔर कोवैक्सीन मिलाकर 240 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50,अक्सी में 30, चेतमा में 10 चम्पा में 10 बासकरचा 10,दौना दुरुप 10 सेमरबुढ़नी 10,हामी 30,पकरी पाठ 40,बराही 10,ओरसापाठ 20 वही चटकपुर में 10 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया है। इस कोरोना टीकाकरण अभियान में एमपीडब्ल्यू संजीव कुमार जसवंत राम दीपक कुमार विशाल कुमार संतोष कुमार संजय सिंह मनीष मिंज वही एएनएम सुशीला खलखो उमा देवी मरियम मिंज एलिजाबेथ टोप्पो सुषमा बेक मानती कुमारी शामिल थे।