-
पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पंचायत के हल्दीपोखर बाजार में सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी हल्दीपोखर द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर आज पोटका के जनप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में हल्दीपोखर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में भक्ति भाव से दुर्गा माता के पंडाल में माथा टेकने पहुंचे । विधायक संजीव सरदार द्वारा दुर्गा माता की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना किया गया। मौके पर विधायक संजीव सरदार ने श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इसलिए कि कमेटी द्वारा गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा मां का पूजा करके भक्त लोगों का मनासकामना पुरा की है इस मौके पर झामुमो हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत अध्यक्ष देव पालित,काडू प्रधान(असलाम) कमिटी अध्यक्ष जयदेव मुखर्जी,मुखिया सुनिल मुंडा,सैलन गुहा, अपूर्व गुहा, काशू, नांटी गुहा
एवं साथ में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे