Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

रांची में TPC के 8 खूंखार उग्रवादी धराये, AK47 सहित कई हथियार जब्त एरिया कमांडर इरफान अंसारी गिरफ्तार

रांची में TPC के 8 खूंखार उग्रवादी धराये, AK47 सहित तीन पिस्टल जब्त लाखो रूपये बरमाद

राजधानी रांची में टीपीसी के 8 खूंखार उग्रवादियों को पुलिस ने दबोच लिया है। इनके पास से AK-56 सहित कई हथियार जब्त किए गए हैं।


गिरफ्तार उग्रवादियों में अफरोज़ अंसारी, इरफान अंसारी, बालूमाथ मूरपा एजाज अंसारी,उर्फ राजू बालूमाथ मूरपा अली अंसारी, अरशद अली,चंदवा तिलयातार अब्दुल्लाह अहमद, चंदवा तिलयातर इकरामुल अंसारी, जसीम खान और मैनुल अंसारी शामिल हैं।


सभी को कांके थाना क्षेत्र के बोरैया से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादियों ने कांके पुलिस के सामने कई राज उगले हैं


। बब्लू मुंडा के ऊपर जानलेवा हमले में अपनी सलिप्ता काबुल किया है

और बबलू मुंडा के भाई प्रेम सागर मुंडा के मडर में भी आरोपित है

Related Post