*राज्य के मंत्री माननीय श्री सत्यानंद भोगता ने सदर प्रखण्ड के ऊंटा मोड़ में भारत मिनी मॉल का किये उद्धघाटन।*
*चतरा:- राज्य के लोकप्रिय मंत्री माननीय श्री सत्यानंद भोगता जी आज सदर प्रखण्ड के ऊंटा मोड़ में भारत मिनी मॉल का फीता काटकर व नारियल फोड़कर विधिवत उद्धघाटन किये।मौके पर युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोद भोगता,दीपक साहू,महासचिव दीपक यादव, मॉल संचालक उदय दाँगी,मंत्री प्रतिनिधि अजय राम,उदय वर्मा,समाजसेवी महेन्द्र दाँगी,अरविंद सिंह,राजू दाँगी ये सैकड़ो लोग उपस्थित थे।*
राज्य के मंत्री माननीय श्री सत्यानंद भोगता ने सदर प्रखण्ड के ऊंटा मोड़ में भारत मिनी मॉल का किये उद्धघाटन। चतरा
