Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

डैम में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा बरवाडीह

डैम में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

लातेहार : सोमवार को बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटमु चौक के समीप हड़पड़वा के कचनपुर डैम में नहाने के क्रम में डूबने से कुटमु निवासी दशरथ साहू के 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गांव कुछ बच्चे कचनपुर डैम में नहाने गए थे जिनके साथ मृतक सूरज भी नहाने गया था। नहाने के दौरान पानी अधिक होने के कारण वह डूबने लगा। जिसे मौके पर चीख-पुकार के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा बचाने का प्रयास किया गया।

इस दौरान वह काफी देर गहरे पानी में डूबा रहा, काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सूरज को बाहर निकाला गया। उसे गंभीर हालत में स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार अख्तर अंसारी, संतोष कुमार की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय और थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधवाते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने परिवार के लोगों को आश्वस्त किया कि मामले को लेकर जिले के उपायुक्त अबु इमरान के द्वारा भी दुख व्यक्त करते हुए आपदा प्रबंधन के तहत परिवार को 400000 की आर्थिक सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया गया है।

Related Post