महुआडांड़ सेम्बरबुढ़नी ग्राम के रहने वाले समाजसेवी कृष्णा प्रसाद की बिमारी से मौत।
महुआडांड थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सेम्बरबुढ़नी के रहने वाले समाजसेवी कृष्णा प्रसाद की सोमवार की देर शाम मौत हो गई । वे काफी लम्बे से अस्वस्थ चल रहे थे। कृष्णा प्रसाद के आकस्मिक मृत्यू हो जाने से पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर व्याप्त हो गई है।