Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

सिमेंट दुकान से पिकअप गाडी़ चोरी* बालुमाथ

*सिमेंट दुकान से पिकअप गाडी़ चोरी*
संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ
बालुमाथ थाना के करीब मेन रोड स्थिति साहु इंटरप्राइजेज नामक सिमेंट दुकान से बिति रात्रि करीब 11.05 बजे के करीब दुकान से बाहर खडा पिकअप गाडी़ नंबर JH01AM 9166 अज्ञात चोरो द्वारा ले चोरी कर ले जाया गया है चोरी की घटना सीसीटीवी मे कैद हो गया है बालुमाथ पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के अधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुछ ताछ कर रही है जो बालुमाथ स्टेशन के बगल मे टैगराबर का रहनेवाला है जो पुर्व मे साहु इंटरप्राइजेज का पिकअप चलाने का कार्य करता था घटना थाना से महज 50 मीटर के फासले का है पुलिस मामले की तहकीकात मे जुटी है

Related Post