जमशेदपुर के लोग अब विदेशों की चॉकलेट, अफगान देश के क्वालिटी ड्राई फ्रूट का स्वाद आसानी से चख सकेंगे, बिस्टुपुर बाजार में सात्विक स्टोर की शुरुआत की गई है, जहां एक ही छत के नीचे ग्राहकों को इंपोर्टेड ड्राई फ्रूट, चॉकलेट और आइसक्रीम की विशाल रेंज उपलब्ध होगी।
बिष्टुपुर बाजार में शनिवार को सात्विक शॉप की शुरुआत की गई है, जहां अफगान देश के बेहतरीन क्वालिटी ड्राई फ्रूट ,एग्जॉटिक चॉकलेट ,फ्लेवर आइसक्रीम, माउथ फ्रेशनर आदि आसानी से उपलब्ध होंगे, व्यवसायी रवि सरावगी और इनके पुत्र शिवम सरावगी द्वारा इस नए स्टोर की शुरुआत की गई है, इसका शनिवार 11 सितंबर को जाने-माने उद्यमी महावीर प्रसाद जालान ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया ,इस मौके पर यहां चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक भालोतिया, सिंहभूम बंगीय एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी पीके नंदी, समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, स्टोर में अफगान देश के बेहतरीन ड्राई फ्रूट के अलावा ऑस्ट्रेलिया ,मलेशिया इंडोनेशिया के बेहतरीन इंपोर्टेड चॉकलेट और आइसक्रीम भी उपलब्ध होंगे।