Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

माकपा की तीन ब्रांचों का एकसाथ किया गया सम्मेलन* सम्मेलन में जल जंगल जमीन वन पट्टा को लेकर संघर्ष करने समेत कई प्रस्ताव पारित किया गया चंदवा

*माकपा की तीन ब्रांचों का एकसाथ किया गया सम्मेलन*

 

*सम्मेलन में जल जंगल जमीन वन पट्टा को लेकर संघर्ष करने समेत कई प्रस्ताव पारित किया गया*

 

*लातेहार। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) की चंदवा प्रखंड में अढुलला, पहना पानी और परहैया टोला का ब्रांच सम्मेलन एक साथ किया गया, अलग अलग नई ब्रांच कमिटि का गठन कि गया*।

 

*26 सितंबर को जिला सम्मेलन के लिए सभी ब्रांचों से तीन तीन प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया*।

 

*सम्मेलन में बतौर प्रवेक्षक पार्टी के जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता सह चतरा लोकसभा छेत्र से प्रत्याशी रहे अयुब खान शामिल हुए*।

 

*हांथियों के हमले में हो रही ग्रामीणों की मौत पर दुख जताया तथा हांथी को भगाने के लिए वन विभाग द्वारा समूचित कदम नहीं उठाए जाने पर चिंता व्यक्त की गई*।

 

*किसानों की संम्पूर्ण कर्ज माफ नहीं किए जाने पर हैरानी जताया गया*।

 

*सम्मेलन में जल, जंगल, जमीन और वन पट्टा को लेकर संघर्ष करने, नए कृषि बिल के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा की 27 सितंबर को आयोजित भारत बंद को समर्थन करने, किसानों की संम्पूर्ण कर्ज माफ कराने को लेकर आंदोलन करने, संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए विस्तार करने, जिला सम्मेलन में भागीदारी सुनिश्चित करने समेत कई प्रस्ताव पारित किया गया*।

Related Post