Sat. Jul 27th, 2024

बैंक ऑफ इंडिया आसंगी शाखा ने मनाया 116 स्थापना दिवस, कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

बैंक ऑफ इंडिया पूरे देश भर में अपना 116 वां स्थापना दिवस मना रही है ,7 सितंबर 1906 में बैंक की स्थापना की गई थी ,स्थापना दिवस के 116 वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष में बैंक ऑफ इंडिया के आसंगी शाखा द्वारा आदित्यपुर में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया।आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ इंडिया के आसंगी शाखा ने 7 सितंबर को अपना 116 स्थापना दिवस मनाया ,इस उपलक्ष में बैंक शाखा प्रबंधक मोना प्रियदर्शनी और उनकी टीम द्वारा विभिन्न स्थानों में जाकर करना योद्धाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम आदित्यपुर थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया, इसी कड़ी में आदित्यपुर स्थित साईं नर्सिंग होम में भी मेडिकल स्टाफ और नर्सों को कोरोना योद्धा सम्मान के साथ फूल देकर सम्मानित किया गया ,इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल भी मौजूद रहे.

Related Post