महुआडांड़ प्रखंड के चंपा गांव मे गुरुवार शाम बारिश के साथ आकाशीय बिजली के गिरने से दर्जनभर जानवरो की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया गया कि चम्पा गांव के एक गरीब किसान भौवा तिर्की पिता बौचा तिर्की जो रोज की भाति अपने पशुओ को लेकर चराने गया हुआ था। तभी अचानक शाम को बारिश के साथ तेज गर्जना के बाद वज्रपात हुआ। जिसके चलते भौवा तिर्की के 12 जानवरो की मौत हो गई। जिसमें एक बैल, दो गाय, दो बच्छिया, एक बछड़ा एवं 6 खस्सी एवं बकरी की मौत हो गई। इस प्रकृति आपदा से हुए छति की सूचना को पाकर पंचायत मुखिया सुषमा कुजूर घटनास्थल पर पहुंची। हर संभव मुआवजा दिलाने की आश्वासन दिया,सभी जानवर एक ही मलिक के थे। वही एकमुश्त जानवरो की मौत से जानवर मालिक काफी दुखी हैं। मौके पर चंपा ग्रामप्रधान संजीवन लकडा़, दुबराज पैकरा व गांव के लोग मौजूद थे।इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन व प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र डांग ने कहा कि पशुओं का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उचित मुआवजा मिलेगा।