चतरा एसपी ने की कार्रवाई, तीन पुलिसकर्मी निलंबित, दो सहायक पुलिस कर्मी हुए लाइन हाजिर।
चतरा : मास्क चेकिंग अभियान के दौरान आर्मी जवान की पिटाई मामला।
Your message has been sent
मामले में एसपी राकेश रंजन ने की त्वरित बड़ी कार्रवाई। आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, दो सहायक पुलिसकर्मी हुए लाइन क्लोज। डीएसपी मुख्यालय केदार राम के जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने की कार्रवाई। मास्क चेकिंग अभियान के दौरान दुर्व्यवहार का विरोध करने पर मयूरहंड थाना में पदस्थापित पुलिस के जवानों ने की थी आर्मी जवान पवन कुमार यादव की बेरहमी से पिटाई। करमा बाजार में हुई थी जवान की पिटाई।

